वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में डीएचएफल की ब्याज आय 21.7 फीसदी बढ़कर 565.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में डीएचएफल की ब्याज आय 464.6 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डीएचएफल का ग्रॉस एनपीए 0.96 फीसदी से घटकर 0.94 फीसदी रहा है। वहीं रुपये में तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डीएचएफल का ग्रॉस एनपीए 630 करोड़ रुपये से बढ़कर 656.9 करोड़ रुपये रहा है।
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डीएचएफल का एयूएम 18.7 फीसदी बढ़कर 78,295.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में डीएचएफल का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.87 फीसदी से बढ़कर 3.07 फीसदी रहा है।
डीएचएफल के मुताबिक बोर्ड ने 5000 करोड़ रुपये के एनसीडी इश्यू को मंजूरी दी है। साथ ही बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स को भी मंजूरी दी है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में डीएचएफल ने 9307.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 9459.4 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए हैं। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में डीएचएफल की कर्ज अदायगी (Disbursements) 10 फीसदी बढ़कर 7059 करोड़ रुपये रही है।
No comments:
Post a Comment